बजरंग दल के कार्यकर्ता ने किया मटका फोड़ने का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड संख्या-03 में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बजरंग दल के द्वारा मटका फोड़ने का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु कार्यक्रम के अंतिम तक काफी उत्सव के साथ नाचते गाते एवं धार्मिक जयकारा लगाते रहे । वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहां एक तरफ इस-तरह के धार्मिक आयोजन से हिंदू समाज में काफी अच्छी भक्तिमय माहौल देखने को मिलती है।

Advertisements

वहीं दूसरी और धार्मिक आयोजन धर्म को बढ़ावा भी देती है। उन्होंने कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा धर्म एवं राष्ट्रहित की कार्य करती है । वहीं पलासी के बजरंग दल के संयोजक कुंदन कामत ने कहा लगभग 15 वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष यहां मटका फोड़ने का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है । आयोजन में हिस्सा लिए कुंदन कामत ,महेश कुमार, प्रहलाद कामत ,रामबाबू कामत, रामप्रवेश कुमार, परशुराम कामत, हरे राम कामत ,रंजीत मंडल, सुरेश कामत, कुंदन कामत ,रोहित कुमार, कुंदन शर्मा ,धर्मेंद्र कुमार ,शिवराम कुमार, दलजीत मंडल शामिल थे।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर