बाबा नाम केवलम मंत्र संकीर्तन से भक्तिमय हुआ खगौल 

खगौल(अजित यादव): शनिवार को खगौल के स्थानीय मोती चौक आर्य नगर के पास वरिष्ठ आनंद मार्गी मोहन देव के आवास पे २४ घंटो का अखंड कीर्तन की शुरुआत की गयी । ज्ञात हो की आनंद मार्गी बाबा नाम केवलम का जप करके ईश्वर की आराधना करते है। इस अवसर पर कई तरह के कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की शुरुवात आनंद मार्ग के गुरुदेव के प्रतिकृति को मालार्पण कर किया गया। इस संकीर्तन में भाग लेने राज्य के अलग अलग हिस्से से आनंद मार्गी गृही एवं सन्यासी आये हुए है। रांची से आये आचार्य गुनिंद्रानन्द अवधूत ने बताया की कोरोना काल में ईश्वर की भक्ति से ही हम तमाम समस्याओं का समाधान निकाल सकते है। अपने प्रवचन के दौरान आचार्य ने बताया किस तरह से आदर्श जीवन का व्यापन करते हुए हमे ईश्वर का अनुध्यान करना है आनंद मार्ग प्रचारक संघ खगौल शाखा की तरफ से रविवार को गरीबो को मुफ़्त कपड़ो का वितरण किआ जाएगा। कार्यकर्म की जानकारी देते हुए कार्यकर्म के संयोजक दिव्य ज्योति देव ने बताया की २४ घण्टे की अखंड कीर्तन के साथ साथ हर वक्त “नारायण सेवा ” की भी व्यवस्था की गयी है। दो दिवसीय अखंड कीर्तन के पहले दिन एक तरह जहा आनंद मार्गियों ने पुरे शहर के माहौल को भक्तिमय कर दिया वही दूसरी तरफ आम लोगो के लिए योगासन एवं योगसाधना प्रशिक्षण शिविर का किआ गया। कीर्तन का समापन रविवार को दोपहर २ बजे होगा। मुख्य आयोजनकर्त्ता श्रीमती सुधा सिन्हा ने बताया की आनंद मार्ग पद्धति के अनुसार धार्मिक कार्यों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिला है। उन्होंने बताया की अखंड कीर्तन से जुड़े कई अनुष्ठानो का निर्वाहन महिला साध्वियों द्वारा किया गया.

Advertisements

संकीर्तन में मुख्य रूप से संस्था के प्रचारक चक्रपाणि , अनामिका , कौशल , पुनीत समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। आनंद मार्गियों का विश्वास है की बाबा नाम केवलम मंत्र संपूर्ण जगत के कल्याणकारी है और इसके जप मात्र से कष्टों का निवारण होता है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन