56वीं वाहिनी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

अररिया, रंजीत ठाकुर बताते चलें कि अररिया जिला अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा जहां एक और दिन रात सीमाओं की सुरक्षा व सीमाओं पर शांति सुव्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से अधिकारी व कार्मिक सहित दिन-रात अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हैं,

वहीं दूसरी ओर समाज सेवा के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, योग कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता सहित विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व कौशल विकास प्रशिक्षण नियमित रूप से सीमावर्ती गांव में चलाया जाता है ।
इसी कड़ी में दिनांक 12.06.2024 से 26.06. 2024 तक वाहिनी के कार्यक्षेत्र में समस्त बाहरी सीमा चौकी तक नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 24.06.2024 को बथनाहा-बीरपुर रोड बथनाहा बाजार, ICP जोगबनी, एवं BCP गेट व जोगबनी बाजार में वाहिनी के अधिकारियों व कार्मिकों के द्वारा नशा मुक्ति संबंधित ऑनलाइन शपथ ग्रहण करवाने हेतु एक व्यापक मुहिम चलाई गई ।

Advertisements
Advertisements

जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और आम जनों को नशा मुक्ति से संबंधित ऑनलाइन प्रतिज्ञा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन पट्टी के साथ व संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
एस एस बी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 56 में बटालियन सदस्य सीमा बल बथनाहा के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह संब्याल, स्थानीय प्रशासन, बहुत संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं 56वीं वाहिनी एस एस बी के महिला व पुरुष बलकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

बढ़ती ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां

रेल पुलिस पटना ने अपराध नियंत्रण और ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी सफलता हासिल की

बसमतिया में 225 किलो गाजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!