अररिया(रंजीत ठाकुर): बुधवार 10 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णियां के अंतर्गत 56वीं, 52वीं एवं 45वीं वाहिनी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से साईकिल रैली निकाल कर चलाया गया जागरूकता अभियान । यह रैली क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णियां से चलकर 71वीं वाहिनी मोतिहारी तक जाएगी।
इसी क्रम में साईकिल रैली आज दोपहर सत्संग भवन फारबिसगंज पहूँची, जहाँ स्थानीय नागरिकों, स्थानीय प्रशासन एवं एसएसबी के कार्मिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस साइकिल रैली में एस एसबी के महिला व पुरुष कर्मी अपने साथ तिरंगा झंडा के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल थे। मौके पर उपस्थित 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने साईकिल रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया तथा समस्त जन समुदाय को संबोधित करते हए कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, तथा “हर घर तिरंगा” महा अभियान में आम जन को शामिल करने हेतु जागरूक करने के लिए संकल्पित है।
यहां उपस्थित समस्त सज्जनवृन्द से हम अपील करते हैं कि आप सभी 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक अपने अपने आवास पर गर्व के साथ सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय तिरंगा को फहराएं तथा अपनी भारत माता के पवित्र जन्मभूमि को सम्मान दें। तत्पश्चात श्री विक्रम द्वारा साईकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए प्रस्थान कराया गया ।
बता दें कि एसएसबी द्वारा जहां एक ओर भारत-नेपाल और भारत-भूटान की खुली सीमाओं पर चुनौतीपूर्ण डयूटी, आंतरिक सुरक्षा डयूटी, इलेक्शन ड्यूटी एवं आतंकी व नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सम्पूर्ण समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता हैं, वहीं “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में पिछले कई दिनों से नियमित रूप से सीमावर्ती गांवों में काफी उत्साहपूर्वक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, स्थानीय पुलिस प्रशासन, 56वीं वाहिनी के उप-कमांडेन्ट श्री दीपक साही, सहायक कमांडेंट श्री मनिन्द्र नाथ सरकार, डॉ राशिका राज एवं महिला व पुरुष बलकर्मी उपस्थित थे।