अररिया(रंजीत ठाकुर): आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा जेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी के लगभग 700 छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पैदल मार्च कर चलाया जागरूकता कार्यक्रम। मौके पर उपस्थित 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम पर उपस्थित समस्त सज्जन वृन्द का हार्दिक अभिवादन करते हुए बताया कि पिछले 25 जुलाई 2022 से हम सभी प्रतिदिन BOP स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम कर रहें हैं, किन्तु आज हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि देश स्वर्णिम भविष्य कहे जाने वाले स्कूल के प्यारे बच्चे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के इस महाभियान में काफी जोश व उत्साह पूर्वक शामिल हुए हैं। अतः मैं जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं समस्त छात्र- छात्राओं को इस देशभक्ति पूर्ण कार्य में शामिल होने के लिए स-हृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
तथा इस अवसर पर मैं कहना चाहूंगा कि आज जो हम सभी स्वंतत्र, सम्प्रुभुत्वसम्पन्न व अखंड भारत में एक तिरंगे के नीचे रह रहे हैं वह तिरंगा हमारे देश के महान स्वंतन्त्रता सेनानियों, वीर क्रांतिकारीयों एवं वीरांगनाओं के अमूल्य बलिदान का प्रतीक है। तिरंगे में विद्यमान तीनों रंग अपने आप मे एक विशेष महत्व रखता है जहाँ केशरिया रंग वीरता का, सफेद रंग सच्चाई का, तो हरा रंग हरियाली का प्रतीक है । वर्तमान में भारतीय झंडा संहिता 2002 में हुए संशोधन को भी उन्होंने पढ़कर बताया, कहा कि “जहां झंडे का प्रदर्शन खुले में किया जाता है या जनता के किसी व्यक्ति द्वारा घर पर प्रदर्शित किया जाता है, वहां उसे दिन एवं रात में फहराया जा सकता है” आजादी का अमृत महोत्सव के पावन पुनीत अवसर पर हम आपसभी से अपील करते हैं कि आगामी 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त 2022 तक अपने अपने आवास पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय तिरंगा को अवश्य फहराएं तथा “हर घर तिरंगा” महापर्व में शामिल होकर अपनी भारत माता की पवित्र जन्मभूमि को सम्मान दें।
मैं अपार हर्ष के साथ जेनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा किये जा रहे अत्यंत सराहनीय कार्य से आप सभी को अवगत कराना चाहता हूँ कि स्वंतंत्रता दिवस के महापर्व पर स्कूल संस्थान द्वारा आम नागरिकों को वितरण हेतु 2,000 तिरंगा झंडा प्रदान किया जा रहा है , मैं इस कार्य के लिए जेनिथ पब्लिक स्कूल संस्थान एवं प्रबंधन को स-हृदय धन्यवाद देता हूँ। तत्पश्चात श्री विक्रम द्वारा हरी झंडी दिखा कर जागरूकता अभियान पार्टी को रवाना किया गया। जागरूकता दल अपने साथ मे हर घर तिरंगा संबंधी बैनर पोस्टर एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा से महान स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण द्वार, जोगबनी तक पैदल मार्च कर चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान l इस कार्यक्रम में जेनिथ स्कूल के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर बहुत ही सुंदर सांकृतिक कार्यक्रम का प्रर्दशन किया।
इस अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक मो.खुर्शीद खान, प्रिंसिपल श्रीमती कविता खान, बथनाहा थानाध्यक्ष श्री नंद कुमार नंद व अन्य पुलिसकर्मी, 56वीं वाहिनी के उप-कमांडेन्ट श्री दीपक साही, सहायक कमांडेंट श्री मनिन्द्र नाथ सरकार, जेनिथ पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्रायें एवं अधिकाधिक संख्या में 56वीं वाहिनी बथनाहा के महिला व पुरुष बलकर्मी उपस्थित थे।