जोगता थाना के पुलिस और थाना के जीप पर हमला कर शीशा और गाड़ी को तोड़ा

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के रहने वाले नागेंद्र पासवान ने आज एक लोहे के हथौडे से बगल के रहने वाले राजेश पासवान को मारकर घायल कर दिया जब इसकी सूचना राजेश पासवान ने थाना को दी तो थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची नगेंद्र पासवान ने पुलिस को देखकर भड़क गया और पुलिस और थाना के गाड़ी जीप पर भी हथौडे से हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी को हथौडे से मारकर शीशा तोड़ दिया और बुरी तरह से गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया पुलिस अतिरिक्त बल मंगा कर नागेंद्र पासवान पर काबू पा कर थाना ले आई बताया जाता है कि नागेंद्र पासवान 2 साल पहले भी इसी तरह से अगल बगल के रहने वाले के साथ में मारपीट की थी और पूर्व थाना प्रभारी रवि प्रकाश राम पर भी हमला 2019 में कर दिया था आसपास के लोगों को कहना है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह का घटना का अंजाम दे चुका है जोगता थाना प्रभारी वीरू अग्रवाल ने बताया कि नागेंद्र पासवान को पकड़ कर लाया गया है जांच की जा रही है जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घायल राजेश पासवान का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है 500 लोगों की लगी घटनास्थल पर भीड़

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ