90 वर्ष की उम्र मे समाजसेवी सुखदेव सिंह ने संपतचक प्रखंड एवं इलाके का मान बढ़ाया

फुलवारीशरीफ़, अजीत। सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण: विशिष्ट सम्मान” के लिए पटना जिलान्तर्गत संपतचक प्रखंड निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह का चयन किए जाने पर किए जाने से संपत चक इलाके में लोगों में खुशी का माहौल है. नब्बे साल की उम्र में भी लोगों की मदद और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर आगे रहने वाले सुखदेव बाबू को सम्मान मिलने के लिए चयन होने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दिया हैं .

जिनमे महादलित आयोग बिहार के सदस्य पूर्व विधायक अरुण मांझी, सुजीत कुमार झा , संपतचक प्रखंड के पूर्व जदयू अध्यक्ष धनंजय कुमार, प्रेमचंद कुमार सिंह, डा0 रविशंकरसिंह, रंजीत कुमार राॅय, केशव कुमार शशिरंजन, संपतचक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू, अधिवक्ता निर्मल कुमार सिंह , डा0 रवि कुमार, विकास कुमार, मुकुल कुमार, अंजय कुमार, रामकृष्ण जी, केवल झा, दीपक कुमार, अशोक कुमार सिंह (पुनपुन), राजकुमार सिंह (बाढ), जे0 पी सिंह (भेलवाड़ा), शंम्भु कुमार (शिक्षक) निर्मल सिंह (दरियापुर) समेत कई समाजसेवियो, बुद्धिजीवीयो, चिकित्सको, अधिवक्ताओ, शिक्षको, सामाजिक व मानवाधिकार संगठनो के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Advertisements
Advertisements

अपने बधाई व शुभकामना संदेश मे इन लोगो ने कहा कि सामान्य मेहनतकश किसान व पशुपालक पृष्टभूमि से आने के वाबजूद 90 वर्षीय समाजसेवी सुखदेव सिंह ने बढ़ती उम्र की कठिनाईयो की परवाह किए बगैर सतत सक्रिय रहकर जिस तरह समाज के बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है वह नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है. इन्होने 90 वर्ष के उम्र मे भी संपतचक प्रखंड एवं इलाके के नाम का परचम लहराया है।

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन