अररिया पुलिस ने एक्सिस बैंक लूट कांड का किया सफल उद्भेदन

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया पुलिस ने बीते दिनों एक्सिस बैंक में हुए एक करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक के लूट का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है । अररिया के नए एसपी ने पत्रकार वार्ता कर बताया की लूट के बाद एसआईटी का गठन किया गया था, जिसके बाद तकनीकी जांच के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो की 23 जनवरी को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों के द्वारा ग्राहकों और कर्मियो को बैंक में बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

एसपी ने बताया की जांच के दौरान अपराधियों की पहचान सहरसा और सुपौल जिले के रूप में हुई । जिसके बाद गठित एसआईटी टीम के द्वारा तीन आरोपी जिसमें मनोहर मेहता ,अभिनंदन कुमार यादव के साथ-साथ शांतनु सिंह जो की बैंक के फील्ड ऑफिसर है को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी सहरसा जिले के रहने वाले है।वहीं एसपी ने बताया की आरोपियों के पास से 6 लाख 98 हजार रुपए के साथ एक देशी कट्टा,मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है ।

Advertisements

बाइट-अररिया एसपी अमित कुमार

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान