पटना, अजित। राजधानी पटना के मनेर स्थित बालिका स्कूल में इंटरनेशनल एनीमेशन डे के पूर्व संध्या पर डिजिटल ग्राफिक की नई तकनीक से रूबरू कराया गया. बालिका उच्च विद्यालय मनेर पटना में शिक्षक मनिष कुमार शर्मा विद्यालय में बच्चों को क्रिएटिव कार्य तथा कंप्यूटर डिजाइनिंग फील्ड भी सिखाते हैं ताकि बच्चे खुद से अपनी किताबें अपने प्रोजेक्ट डिजाइन कर सकें.
डिजिटल ग्राफिक के एक्सपर्ट शिक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया की बालिका स्कूल मनेर की बच्चियों को एक कार्यशाला का आयोजन करके डिजिटल एनीमेशन फील्ड के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई.मनीष कुमार शर्मा ने आगे बताया कि हर साल 28 अक्टूबर को दुनियाभर में इंटरनेशनल एनिमेशन डे के तौर पर मनाया जाता है. कॉमर्शियल थियेटर से शुरू होने वाले एनिमेशन आज 3D और स्पेशल इफैक्ट्स के साथ बड़े पर्दे तक पहुंच गया है. स्टूडेंट्स इस फील्ड में करियर करियर बना रहे हैं. एनीमेशन ग्राफिक डिजाइन फील्ड में अनगिनत स्कोप और करियर बनाया जा सकता है, क्योंकि आने वाले समय में डिजिटल युग में डिजाइनिंग एनीमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर आने वाला है
जिसमें अभी से बच्चे अपने पढ़ाई के साथ स्किल को सीख कर भविष्य में बहुत नए कार्य कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि से पहले भी कई बार कई इलाकों में बहुत से कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण देखकर बहुत से बच्चों को रोजगार प्राप्त करने में मदद किए हैं. साथ में किलकारी और बालिका स्कूल मनेर में बच्चों को एनीमेशन ग्राफिक डिजाइनिंग और बुक डिजाइनिंग जैसे स्किल को सीखा रहा हूं .उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में बच्चों को ट्रेनिंग दिया गया है ताकि बच्चे एनिमेशन और ग्राफिक फील्ड में भी खुद से पोस्टर बनाना स्टोरी बुक बनना सीखे और ऐनीमेशन ग्राफिक डिजाइनिंग सीखकर भविष्य में रोजगार प्राप्त कर सकें.
बता दें कि मनीष कुमार शर्मा बिहार सरकार के लिए शिक्षा विभाग निपुण भारत एस सी ई आर टी के लिए बहुत सारे किताबें डिजाइनिंग कर चुके हैं .मनीष कुमार शर्मा ने प्रशांत किशोर के नीतीश कुमार कैंपेन के लिए भी बहुत सारे पोस्टर डिजाइंस एनिमेशन तैयार कर चुके हैं।