जहानाबाद के वृद्ध मजदूर व्यक्ति की मनेर में गला रेत कर हत्या!

मनेर, आनंद मोहन। मनेर में लगतार हत्या की वारदात जारी, एक बार फिर मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर में एक वृद्ध मजदूर व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर डाली, हत्या से इलाके में दहशत का माहौल प्राप्त है। मृतक वृद्ध व्यक्ति की पहचान जहानाबाद जिले के ओकरी थाना पुरवा के निवासी कमलेश बिंद के पुत्र 58 वर्षीय धूरीबिंद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक वृद्ध व्यक्ति मनेर के ब्यापुर में रहकर मजदूरी किया करता था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा एवं मनेर थाने के पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव को जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements

डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि मृतक वृत्त व्यक्ति मजदूरी का काम किया करता था बताया जा रहा है कि दोनों भाई हर एक वर्ष सीजन में गांव-गांव घूम कर मजदूरी करता था और किसी निश्चित जगह पर जाकर सो जाता था फिलहाल एक सप्ताह से इसी गांव के आसपास व्यापुर में ही काम करता था और यही संजय सिंह का दलानी में आकर सो जाता था, दोनों भाई हमेशा साथ में काम करता था और साथ में सोता था आसपास के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों भाई कल शाम में देर रात तक आपस में झगड़ा में गाली -गलौज किया है और दोनों भाई नशे की हालत में था। मृतक वृद्ध व्यक्ति एवं उसके भाई दोनों शराब का सेवन करता था। फिलहाल हत्या कब और कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक व्यक्ति के गर्दन के ऊपर नुकीले का निशान पाया गया है। प्रथम दृष्टिया हत्या प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान