एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर संचालित होगा सघन अभियान

अररिया, रंजीत ठाकुर   एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के आपसी सामंजस्य व समन्वय जिले में सघन अभियान संचालित किया जायेगा। विश्व युवा दिवस यानी 12 अगस्त से 15 अक्टूबर तक संचालित इस विशेष अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक सोमवार को सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, सहयोगी संस्था सहित संबंधित अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें अभियान के सफल आयोजन की रणनीति पर विचार किया गया।

सामूहिक प्रयास से अभियान को बनाएं सफल

सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार कश्यप ने एचआईवी संक्रमण से बचाव व इसे नियंत्रित करने के उद्देश्य से संचालित सघन जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताया। अभियान की सफलता के लिये सामूहिक प्रयास व बेहतर आपसी सामना को जरूरी बताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर को अपने स्तर से सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए समुदाय स्तर पर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया। जीविका समूह के दीदियों की मदद से क्षेत्र में सामूहिक प्रचार प्रसार अभियान संचालित करने  व इससे संबंधित तस्वीर जिला एड्स नियंत्रण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया।

अभियान के सफल आयोजन का हो रहा प्रयास

Advertisements

जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह ने  एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों को जानकारी दी। उन्होंने आमजन खास कर युवाओं को एचआईवी एड्स के खतरों से बचाने के लिये संचालित विशेष जागरूकता अभियान के सफल आयोजन को जरूरी बताया। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया।

ग्रामीण इलाकों में होगा व्यापक प्रचार- प्रसार

जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सघन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों को लेकर राज्य स्तर से प्राप्त सुझाव व दिशा निर्देश बैठक में साझा किया।उन्होंने संबंधित विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों से अभियान की सफलता में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेड रिबन कार्यकर्ताओं की मदद से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान के तहत व्यापक प्रचार प्रसार अभियान संचालित किया जायेगा। स्वतंत्र दिवस के पश्चात जिले में अभियान के क्रियान्वयन में तेजी आने की बात उन्होंने बैठक में कहा।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन