दलित परिवार पर हमले में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार!

फुलवारी शरीफ, न्यूज क्राइम 24। फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत नैन चक हिंदूनी गांव में 6 दिसंबर को दलित परिवार के कई लोगों को मारपीट का घायल कर देने के मामले में एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि रामकुमार दास के परिवार के लोगों के साथ मारपीट हुआ था. इस मामले में फरार नामजद नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Advertisements

उन्होंने बताया कि रामकुमार ने पुलिस को बताया था कि उनके परिवार वाले के ऊपर अचानक लाठी फरसा लेकर लगभग दर्जन भर दबंग लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया था जिसमे रामकुमार रविदास, उनकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री रिसिका राज(13वर्ष), रामदेव,लालबाबू दास जख्मी हुए थे.

थानाध्यक्ष ने बताया की मारपीट करने वाले अभियुक्तों में मुख्य रूप से सूरज, नरेन्द्र, दिलीप सिंह, चिकिया, राजेश चौहान आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. साथ ही फरार अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन