फुलवारी शरीफ, अजीत : बेउर टू एम्स ऐलिवेटेड पूल निमार्ण के लिए फुलवारी शरीफ में चिहृिंत सभी मकान को तोड़ दिया गया.अतिक्रमण के रूप मे यह अवैध निमार्ण लगातार अभियान चलाकर तोड़ा गया. बुधवार को भी फुलवारी शरीफ के नया टोला एम्स रोड में चिंतित मकान के हिस्से को तोड़ा गया है
इस संबंध में राजस्व अधिकारी हर्ष ने बताया कि दो दिनों तक इसे अभियान बना कर तमाम चिहृिंत अतिक्रमण को हटा देना था. इसके लिए मंगलवार को अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया और दो दिनों में पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया. वहीं फुलवारी शरीफ मार्ग से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद अनीसाबाद गोल्मबर से बायपास मे आगे की करवाई शुरू की जायेगी.इस माह में यह कार्य पूरा कर लिया जाना है.