एम्स पटना टीम ने लाइफलाइन एक्प्रेस ट्रेन में की मुफ्त सर्जरी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): “एम्स पटना टीम ने ट्रेन में नब्बे मरीजो की सर्जरी कर लोगों की अनुठी तरीके से सेवा की है। एम्स की बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ वीणा ने बताया की एम्स पटना टीम ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी रेलवे स्टेशन पर 12 फरवरी से खड़ी इंपैक्ट इंडिया फाऊंडेशन की लाइफलाइन एक्सप्रेस के मुफ़्त सर्जिकल कैंप प्रोजेक्ट में कटें होंठ, कान, आँख, सेरेब्रल पल्सी की सर्जरी और स्त्री संबंधी कैंसर की स्क्रीनिंग की। इस टीम में संस्थान से प्लास्टिक सर्जरी, पीएमआर, नेत्र विभाग, ईनटी विभाग, एनेस्थीसिया और गायनाइकोलोजी से फैकल्टी और रेसीडेंट डॉक्टर्स शामिल हुए।एम्स डायरेक्टर डॉ पी के सिंह ने टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीणा सिंह और एनेस्थीसिया के डाक्टर अमरजीत कुमार को दिया था। सारे विभागों से कुल मिलाकर क़रीब नब्बे ऑपरेशन हुएं और चार सौ के लगभग ओपीडी के मरीज़ देखें गए। यह ट्रेन 28 फरवरी को सीतामढ़ी से रवाना हो जाएगी। डॉ वीणा सिंह ने कहा कि एम्स की पूरे टीम को इस बात से गर्व है कि,हम सबों को इस महत्वपूर्ण ट्रेन में सेवा करने का मौका मिला है.

Advertisements
गौरतलब हो कि भारतीय रेलवे, इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन और स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त पहल से एक अस्पताल में तब्दील ‘इंपैक्ट इंडिया फाऊंडेशन की लाइफलाइन वातानुकूलित एक्सप्रेस’ ट्रेन है जो देश के दूरदराज के क्षेत्रों में पहुँच कर लोगों को मुफ्त आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराती है | साथ ही मरीजों को उनके रक्तचाप, शुगर के स्तर की जाँच के साथ-साथ एक्स-रे आदि की सुविधा भी प्रदान करती है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश