अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में लगातार मिल रही कालाबाजारी के शिकायत के साथ-साथ 4 दिन पूर्व फुलकाहा बाजार में किसानों द्वारा खाद की किल्लत तथा कालाबाजारी एवं मनमानी वसूली को लेकर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को कृषि विभाग पटना के संयुक्त निदेशक संजय नाथ तिवारी, उपनिदेशक पंकज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा के साथ फुलकाहा बाजार पहुंचकर तीन खाद दुकानों का जांच करते हुए दुकानदारों से कई महत्वपूर्ण जानकारी लिया इतना ही नहीं क्षेत्र के किसानों के समस्या से अवगत हुए।
किसानों ने बताया माफियाओं के द्वारा इस क्षेत्र में किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहित अन्य जिला से खाद को मंगवा कर सीमावर्ती क्षेत्र में स्टोक कर ऊंचे दामों में कालाबाजारी किया जाता है। वहीं इस क्षेत्र में जितना खाद का जरूरत रहता है उतना आवंटन नहीं मिल पाता है।
किसानों ने खाद का आवंटन बढ़ाने का मांग किया। मौके निदेशक संजय नाथ तिवारी ,जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, कोआर्डिनेटर विशाल आनंद, जिला कोआर्डिनेटर मनीष कुमार, क्षेत्र के किसान सलाहकार मौजूद थे।
वहीँ क्षेत्र में खाद के आवंटन को बढ़ाने के संबंध में मीडिया के पूछे जाने पर निदेशक पटना ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की समस्या से हम अवगत हुए हैं आवंटन बढ़ाया जाएगा।