इमामगंज(जीतेन्द्र कुमार): समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बांके बाजार प्रखंड के परसावां खुर्द पंचायत के बेला गांव आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शुक्रवार को अहले सुबह से ही जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती अपने दल बल के साथ घूम घूम कर तैयारी से संबंधित जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 20 एकड़ में हो रहे लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन करेंगे तत्पश्चात गांव में घूम घूम कर लोगों से बात करेंगे।
मशरूम गांव के नाम से जाना जाएगा बेला
बेला गांव के करीब 100 महिलाओं द्वारा मशरूम की खेती की जा रही है। गीता देवी ने बताया कि हम लोग महिला समूह बनाकर गया जिला के बाराचट्टी के सोब भदया जाकर मशरूम की खेती का ट्रेनिंग लिए हैं ।तत्पश्चात अपने घर में खेती कर रहे हैं। मशरूम की खेती कर महिलाए आत्मनिर्भर बन रही हैं।