अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत बथनाहा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथनाहा, में करोड़ों की लागत से बने भवन की स्थिति पांच बर्षों में ही जर्जर हो गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना मरीज व कर्मी के साथ हो सकती है। जबकि प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज इलाज करवाने आते हैं। भवन के छत से गिट्टी , बालू नीचे गिरता रहता है और छत से पानी भी टपकता रहता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अस्पताल प्रभारी बेखबर हैं। प्रत्येक दिन छेल रहे हैं अस्पताल कर्मी । इलाज कराने आये एक मरीज ने बताया कि घटिया सामग्री से किया गया भवन निर्माण कार्य। जिससे पांच बर्षों में ही जर्जर हो गया है। कहा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।
क्या कहते हैं सुरक्षा गार्ड नूर मोहम्मद:-
इस बाबत सुरक्षा गार्ड नूर मोहम्मद ने कहा भवन निर्माण के एक बर्ष बाद से ही जर्जर होने लगा है। ड्यूटी करने के समय हमेशा डर बना रहता है कि छत से कहीं बड़े टुकड़े न गिर जाए।कई बार गिरा भी और बाल-बाल बच गए है।
क्या कहते हैं समाजसेवी सह सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम-
इस बाबत मुख्तार आलम ने बताया कि भवन निर्माण में निर्माण कंपनी के द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिस कारण करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गए भवन से 5 वर्षों में ही छत से गिट्टी , बालू झड़ने लगा है। कहा भवन की जांच वरीय अधिकारियों से होनी चाहिए । इसके लिए हम जिला पदाधिकारी अररिया एवं बिहार सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्री को लिखित आवेदन देकर जांच करवाने की मांग करेंगे।