2021 में हर कार्यकर्ता 101 व्यापारियों को भाजपा से जोड़ें : नित्यानंद

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): भारतीय जनता पार्टी की किसान प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को पटना के संपत चक स्थित वाटर पार्क परिसर में सम्पन्न हो गयी. इस बैठक का शुभारंभ करने पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री नित्यानंद राय का किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल के नेत्रित्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए कहा की भाजपा का हर कार्यकर्ता वर्ष 2021 में एक सौ एक व्यापारियों को पार्टी से जोड़ना का काम करें और किसानो व्यापरियो तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो का भारत बनाने , देश को विकास की राह पर आगे बढाने , युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मंत्रो के बारे में विस्तार से बताने का काम करें.

Advertisements

किसान आन्दोलन को कौंग्रेस की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा की किसानो की खुशहाली के लिए हमारी सरकार अनेको योजनाओं को सफलता पूर्वक चलाकर दिखाया है |प्रधान मंत्री मोदी जी का सपना है की हर किसानो की आय को दुगुना किया जाये इसपर सरकार काम कर रही है | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अब बिहार में लालू परिवार की सरकार कभी नहीं बनेगी | उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के रुझानों पर ही राजद ने 3 दिन का तांडव किया यह किसी से छिपा नही है | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अब बिहार में उद्योग में लगने वाले हैं और व्यापार भी होने वाला है |मंत्री श्री राय ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि हम हर भारतीय को कोरोना का वैक्सीन दिलवाएंगे, यह पूरी तरह सुरक्षित है. फिर भी दोनों जानता को भ्रमित कर रहे है लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है | उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना कर रही है. और ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने और संकल्प से देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम से जो वैक्सीन तैयार किया है उसकी आलोचना कर रहे हैं | देश की जनता की जान से विपक्ष को कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ मतलब है अपनी राजनीति से और ऐसी राजनीति की मैं निंदा करता हूं | वैक्सीन पर ही नहीं ये लोग उसे बनाने वाले वैज्ञानिकों पर भी सवाल उठा रहे हैं | इन सब का बयान बचकाना है, इन्हें केवल अपने परिवार से मतलब है, अपनी सत्ता और परिवार की सत्ता से मतलब है | इस मौके पर भाई सनोज यादव , रविश कुमार समेत सैंकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे | यहाँ पहुँचने से पहले केन्द्रीय राज्य मंत्री का बैरिया में भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन