बिजली के करंट लगने से एक युवक की हुई मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत में मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे 35 वर्षीय उपेन्द्र पासवान की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई। मृत युवक का पहचान सिमरबनी पंचायत के वार्ड पांच निवासी मूर्त पासवान का 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी भरगामा पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची भरगामा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया कि युवक अपने घर में बिजली का कनेक्शन कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है,कि मृत युवक को एक 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व एक 08 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी एवं 05 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी है।

Advertisements

उपेन्द्र पासवान की मौत हो जाने के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जा रहा है,कि उपेन्द्र पासवान मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उपेन्द्र पासवान की मौत के बाद परिवार को भरण-पोषण की चिंता सता रही है। वहीं बिजली विभाग के जेई अनुराग कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मृतक को पोस्टमार्टम कराने को कहा गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद विभाग के द्वारा पीड़ित के परिवार को अनुदान राशि मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर एसआई कारे पासवान,एसआई राजनारायण यादव एवं सशस्त्र बल के जवान व ग्रामीणों में प्रमोद नारायण यादव,रामदेव यादव,पिंटू यादव,डॉक्टर मिथलेश कुमार,विनोद मंडल,मूर्त पासवान,धरमु पासवान,विष्णुदेव कामेत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन