तेज़ रफ्तार बस से गिरी महिला, महिला सिपाहियों की सतर्कता से बची जान

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> पटना के व्यस्त इनकम टैक्स गोलंबर से वोल्टास मोड़ की ओर आ रही एक तेज़ रफ्तार बस से एक महिला यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस में सवार महिला गेट के पास खड़ी होकर चालक से बस रोकने की गुहार लगा रही थी&comma; लेकिन लापरवाह चालक ने बस की गति और बढ़ा दी। अचानक वोल्टास सिग्नल के नजदीक महिला का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गई&comma; जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>घटना के समय वोल्टास मोड़ के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पू॰अ॰नि॰ जूही एवं महिला सिपाही नीतू कुमारी और सोनी कुमारी मौके पर मौजूद थीं। महिला के गिरते ही टीम ने तत्परता दिखाई। पू॰अ॰नि॰ जूही ने महिला सिपाही सोनी कुमारी को घायल को तुरंत गार्डियन अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया&comma; जबकि वह स्वयं और सिपाही नीतू कुमारी बस चालक को पकड़ने के लिए दौड़ीं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>थोड़ी दूर पर कोठारी के पास उन्होंने बस को रोक लिया और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। तत्पश्चात&comma; बस को गांधी मैदान थाना को सुपुर्द कर दिया गया। घायल महिला का इलाज जारी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए