गेसिंग खेलते कुल सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color"><strong>पटनासिटी&lpar;न्यूज़ क्राइम 2<&sol;strong><&sol;mark><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">4&rpar;&colon;<&sol;mark> अपराध नियंत्रण को लेकर शराब और गेसिंग के विरुद्ध पटना पुलिस की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के धवलपुरा स्थित चलनी पर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे गेसिंग सेन्टर का भांडा फोड़ किया&comma;वही गेसिंग सेंटर से छह गेसिंगबाजों को गेसिंग कूपन &comma; तास की गड्डी&comma; 5 मोबाइल &comma; एक करकुलेटर &comma; और दो हजार से ऊपर नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वही पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है। वही दूसरी ओर रानीपुर पैजावा स्थित मुसहरी इलाके में निर्माणाधीन मकान से लोहे का छड़ चोरी करते एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला