पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मंदिर निर्माण एवं बजरंगबली की मूर्ति स्थापना को लेकर वार्ड नम्बर 67 में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला पुरुष ने नगर भ्रमण किया। बैंड बाजों और भजन कीर्तन के साथ निकाली गई शोभायात्रा में पटना नगर निगम वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल सम्मिलित हुए। इस मौके पर विनय जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी, बबलू सिंह, विनय कुमार बिट्टू, पिंटू पासवान, राजू गोप, प्रेम ठाकुर, रंजीत चौधरी एवं रविशंकर प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं कल बुधवार को भंडारा और पूजा का कार्यक्रम रखा गया है।