पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): एक व्यक्ति ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। जिससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
वही मामले की जानकारी मिलते ही पटना साहिब जीआरपी के टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के छत पर खड़े व्यक्ति को समझा-बुझाकर नीचे सुरक्षित उतारा। मामले में पटना साहिब जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक का नाम विकास कुमार है वह गौरीचक थानाके बलुवा चक इलाके का रहने वाला है। छानबीन के क्रम में पता चला कि विकास कुमार मानसिक रोगी है। फिलहाल उसके परिजनों को बुलाकर विकास को उनके हवाले कर दिया गया है।