फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): नगर में रामनवमी को लेकर सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने पवित्र गंगाजल कलश में भरकर शोभायात्रा में शामिल हुई. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर नगर वासियों ने भव्य अभिनंदन किया इस दौरान पूरा माहौल जय श्री राम के नारे से गुंजायमान और राम मय हो गया।
दरअसल, चौहरमल नगर से रामनवमी को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा आयोजक चन्दन कुमार ने बताया कि कलश यात्रा में करीब 201 कलश लिए रंगबिरंगे परिधान में महिला एवं कुंआरी कन्याएं एनआईटी घाट से कलश में जल भरकर पुन: वापस चौहर मल नगर देवी स्थान पर पहुंची.
इस मौके पर सभी श्रद्धालु सिर पर कलश लिए बड़े उत्साह के साथ नगर भ्रमण किए. श्रद्धालु भक्ती गीतों बैंड के धुन पर श्रद्धालु भक्ती भाव में झूमते दिखे. वही खोजा इमली के पास लोगो ने कलश यात्रा में शामिल लोगों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर समाजसेवी आशीष राज, चन्दन कुमार , अजय कुमार गोपाल कुमार अमर ,मनीष ,राहुल ,गौतम आदि मौजूद होकर कलश यात्रा को सफल बनाया।