सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा ओपी अंतर्गत भाटियाही, नगर परिषद क्षेत्र के मंडल टोला वार्ड 28 निवासी परमानंद मंडल उम्र 50 बर्ष की सड़क दुर्घटना में इलाज के दरमियां मौत हो गई। मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ज्योति सर्विस पेट्रोल पंप बथनाहा में कर्मी के रूप कार्य करता था।

इंडियन पंप मालिक जोगबनी निवासी श्री हरि अग्रवाल के पास कई वर्षों से काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जो मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे बथनाहा बीरपुर चौक से वापस अपने घर मंडल टोला आ रहा था, जैसे ही ज्योति सर्विस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा की उत्तर दिशा जोगबनी के तरफ से काफी तेज गति से एक मोटरसाइकिल आ रहा

जिस पर 3 व्यक्ति सवार था जो मृतक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही व्यक्ति बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग व परिजनों ने घायल अवस्था में व्यक्ति को नेपाल के हॉस्पिटल ले गए।वहीं मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल लेकर फारबिसगंज के तरफ भाग निकले।

Advertisements

घायल व्यक्ति का डॉक्टरों के द्वारा घंटों इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात परिजनों ने शव को लेकर बथनाहा पुलिस ओपी पहुँचकर लिखित आवेदन दिया। बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने पीड़ित के आवेदन पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े पुत्र बबनेश कुमार मंडल कहा पिता जी पेट्रोल पंप मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

वहीं घटना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि में से नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि रोहित यादव, निवर्तमान मुखिया बथनाहा अरुण कुमार मंडल, बैजनाथ मंडल समाजसेवी राज मंडल, विक्कू मंडल, श्याम मंडल, शेखर मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल मंडल, मनोज पासवान, कुंदन मंडल, आदि ने परिजनों को सांत्वना दिए।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव