अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले में डेंगू का प्रसार जारी है। डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं लोग तेजी से इस बीमारी से ऊबर भी रहे हैं। अब तक डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है। जिले में डेंगू से अब तक दो लोगों के मौत की सूचना है। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 05 है। जिले में डेंगू के प्रसार का खतरा अभी बरकरार है। महज अक्टूबर माह में जिले में डेंगू के 54 मामले मिले। इसमें अधिकांश लोग रोग से निजात पाकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अभी कुछ दिनों तक डेंगू के प्रसार की संभावना बनी हुई है। लिहाजा रोग के खतरों के प्रति सतर्क रहते हुए एहतियाती उपायों पर अमल जरूरी है।
रोग से बचाव के लिये सतर्कता जरूरी –
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रसार की संभावना अभी बनी हुई है। लिहाजा रोग से बचाव को लेकर सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोगों के कारणों के प्रति जागरूक होकर इससे आसानी से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों की जांच व इलाज को लेकर जिले में समुचित इंतजाम उपलब्ध है। रोग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में फॉगिंग जारी है। ग्रामीण इलाकों में जहां विभागीय स्तर से फॉगिंग का कार्य संपन्न कराया जा रहा है। वहीं शहरी इलाकों में संबंधित नगर प्रशासन के माध्यम से छिड़काव का कार्य संपादित किया जा रहा है।
जांच से लेकर इलाज तक का समुचित इंतजाम –
डीवीबीडीसीओ ने बताया कि डेंगू नियंत्रण संबंधी उपायों को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। डेंगू जांच किट व प्रभावित इलाकों में छिड़काव के लिये टेमीफोस दवा का पर्याप्त स्टॉक जिले में उपलब्ध है। पीएचसी ही नहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक जांच के लिये किट उपलब्ध है। सभी पीएचसी प्रभारी को डेंगू संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच व उपचार संबंधी सुव्यवस्थित इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है। डेंगू मरीज की पुष्टि होने के तत्काल बाद मरीज के घर के 500 मीटर के दायरे में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के प्लेटलेट्स जांच का इंतजाम उपलब्ध है।
वहीं गंभीर रोगियों के इलाज के लिये दुरस्थ स्वास्थ्य संस्थान भेजने के लिये नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है।
अब तक मिले डेंगू के 39 मामले जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है। इसमें अधिकांश मरीज फिलहाल स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 05 है। अब तक फारबिसगंज प्रखंड में डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। फारबिसगंज में अब तक 39 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं अररिया प्रखंड में 31 मरीज मिले हैं। नरपतगंज में 08, कुर्साकांटा में 03, जोकीहाट में 01 मामले मिले हैं। वहीं 01 मरीज खगड़िया, 01 मरीज कटिहार, बक्सर जिले के 01 मरीज व 02 मरीज सुपौल जिला से संबद्ध हैं।
जागरूकता से रोग के खतरों से बचाव संभव –
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू के खतरों से किसी को घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहकर बचाव संबंधी उपायों का गंभीरता पूर्वक अमल सुनिश्चित कराना जरूरी है। डेंगू मरीजों की जांच व इलाज को लेकर जिले में सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध हैं। महज जागरूक होकर रोग के खतरों से बचाव संभव है।