‘8 वचनों’ का होगा वादा, बिना इसके पूरी नहीं होगी शादी!

नयी दिल्ली: कहते है शादी एक ऐसा अटूट बंधन है. जिसे ताउम्र निभाने के लिए पति-पत्नी सात वचन लेते हैं. हमारे यहां इन सात वचनों का काफी महत्व है. क्योंकि, लोग इसे अग्नि को साक्षी मानकर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी 8वें वचन के बारे में सुना है? अगर नहीं तो इन दिनों इसी को लेकर चर्चा हो रही है. जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं.एनएफ.
यूं तो आमतौर पर शादी बगैर फेरों के अधूरी मानी जाती है, लेकिन आज कल लोग सात की जगह आठ फेरे ले रहे हैं. ये एक्सट्रा फेरा लोग अपने-अपने हिसाब से लेते हैं. इस फेरे के तहत मॉर्डन कपल्स किसी ना किसी सामाजिक मुद्दे को लेकर अपना समर्थन दर्ज करवाते हैं. लेकिन इन दिनों जिस कसम को लेकर चर्चा हो रही है उसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का 8वां वचन ट्रेंड कर रहा है. जिसको IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ये वायरल जोक इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
तस्वीर में 8वें वचन के बारे में बताया गया है. जिस पर लिखा है- शादी की रस्म पूरी हुई, अब दूल्हा एटीएम कार्ड दुल्हन को दे और कान में पासवर्ड बोले।

Advertisements

Related posts

लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वसंत पंचमी पर आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

रामलला कि अद्भुत स्वरूप, दिल से निकल रहा ‘जय श्री राम’