एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान चलाकर 45 कुत्तों का टीकाकरण किया

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) ह्यूमैनारो फाउंडेशन द्वारा चलाए गए एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान ने पटना के मीठापुर, राजपुताना और गर्दनीबाग इलाकों में 45 कुत्तों का टीकाकरण किया। यह अभियान फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुष्का आनंद की निगरानी में आयोजित किया गया। अनुष्का आनंद ने बताया कि उनका उद्देश्य पटना में निरंतर टीकाकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक कुत्तों को सुरक्षित करना है।

Advertisements

संस्थापक कुमार विशाल ने कहा कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, जो कुत्तों के काटने से फैलती है, और उन्होंने इस अभियान के माध्यम से इस बीमारी के जोखिम को कम करने का संकल्प लिया। अभियान में अहमद फिरोज कमाल, निहारिका रॉय, हर्ष कुमार, आदित्य और अनीता आर्या ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

Related posts

एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ का शुभारंभ

28 नवम्बर को गांधी मैदान पटना में होगी ऐतिहासिक रैली : राजू तिवारी

अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद!