गया: झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा पर डिबूडीह चेकपोस्ट के पास एक बस से बम का जखीरा पकड़ा गया। बंगाल के पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर स्थानीय कुल्टी और चौरंगी पुलिस ने मंगलवार की रात महारानी एक्सप्रेस (बीआर 2 एच 5221) नामक यात्री बस से 30 जिंदा देस बम से भरे दो बैग जब्त किए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर बंगाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
बंगाल पुलिस ने जल्द बम के तस्करों और पूरे गिरोह को बेनकाब करने का दावा किया है। बैग में रखे एक पर्ची पर रिसीव करने वाले का नाम, एक हजार प्रति बम, कुल कीमत, एडवांस पांच हजार और एक कोड 12462 लिखा हुआ था। बस कोलकाता के बाबू घाट से बिहार के गया के लिए रवाना हुई थी। बम की कीमत कुल 30 हजार रुपए बताई गई है। बम गया से बिहार के किस जगह जाना था और बम को किस कार्य के लिए उपयोग किया जाना था, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बैग में लिखे बम को रिसीव करने वाले व्यक्ति के नाम के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। बहुत जल्द ही बम की तस्करी के इस गिरोह का पर्दाफाश करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया के बस में मात्र 18 यात्री सफर कर रहे थे, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जान-बूझकर बस में ज्यादा यात्रियों को नहीं बैठाया गया। बस के सारे स्टाफ को बस में हो रही बम की तस्करी की जानकारी थी। पुलिस बम की इस तस्करी मामले में बहुत ही गंभीरता के साथ जांच में जुटी है। तस्करी मामले में हर पहलु पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है