फुलकाहा निवासी 24 बर्षीय अंकित की सड़क हादसे में मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र के फुलकाहा वार्ड -05 निवासी दीपक साहा के 24 बर्षीय पुत्र अंकित साहा का शुक्रवार के सुबह पूर्णिया जाने के क्रम में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया। घटना पूर्णिया जिला के कसबा के समीप का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:30 बजे घने कोहरे में बाइक से जाने के क्रम में मालवाहक ट्रक से टकरा जाने के कारण हुई है। मृतक तीन बहन में अकेले भाई था जिस पर पूरे परिवार का भरण पोषण का दायित्व था।

Advertisements

तीनों वहन शादीशुदा है। मृतक अंकित फ्रीलांसर कंपनी में नौकरी कर रहे थे। कंपनी के कार्य के सिलसिले में आज अपने घर से निकलकर भागलपुर के लिये जा रहे थे और रास्ते में ही जीवन लीला समाप्त हो गया। मृतक अंकित के पोस्टमार्टम पूर्णिया सदर अस्पताल में करने के बाद जैसे ही शव को लेकर निवास स्थल फुलकाहा पहुंचा आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोग देख स्तब्ध हो गए।वहीं परिजनों को सांत्वना देने में जुट गए और लोगों ने कहा ऊपर वाले का यही मर्जी था।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर