कोहरे से 16 विमान रद्द, 26 उड़ानों में देरी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; अजीत।<&sol;strong> घने कोहरे के कारण पटना आने वाली नौ और यहां से जाने वाली सात फ्लाइटें रद्द रहीं&period; पटना एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग सुबह 11&colon;22 बजे हुई और पहली फ्लाइट दोपहर 12&colon;06 बजे गयी&period; चार घंटे से अधिक तक देरी से विमान आये और गये&period; सबसे अधिक देरी से एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से आयी&period; दोपहर के 1&colon;20 की जगह वह शाम 5&colon;21 में आया&period; वहीं&comma; यहां से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के लिए सबसे देरी से उड़ान भरी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>यह दोपहर 12&colon;00 बजे के बजाय शाम 4&colon;42 बजे उड़ान भर सका। ये उड़ानें हुईं रद्द पटना आने वाली सबसे अधिक इंडिगो की फ्लाइटें रह रहीं&period; इनमें दिल्ली से दो&comma; बेंगलुरु से दो और हैदराबाद&comma; देवघर&comma; रांचीव मुंबई से आनेवाले एक-एक विमान रद्द रहे&period; साथ् ही हैदराबाद से आने वाला स्पाइसजेट का एक विमान रद्द रहा&period; वहीं&comma; पटना से उड़ान भरने वाले विमानों में भी इंडिगो की ही फ्लाइटें सबसे अधिक रद्द रहीं&period; इनमें बेंगलुरु के दो और हैदराबाद&comma; देवघर&comma; रांची&comma; व दिल्ली के एक-एक विमान रद्द रहे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>हैदराबाद जाने वाला स्पाइसजेट का एक और विमान रद्द रहा&period; आने वाले 12 और जाने वाले 14 विमान रहे लेट यहां 12 विमान देरी से आये&period; इनमें एक विमान चार घंटे से अधिक समय की देरी से पहुंचा&comma; जबकि दो विमान दो घंटे की देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक समय की देरी से आये&period; यहां से 14 विमान देर से उड़े&comma; इनमें दो विमान चार घंटे से अधिक देरी से&comma; चार विमान दो घंटे से अधिक देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक देर से उड़ान भर सके।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक