पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) 13 अप्रैल, गाँधी मैदान, ऐतिहासिक रैली की तैयारी को लेकर आज पटना सिटी के कृष फार्म हाउस, सुदर्शन पथ, नाला पर तांती,ततवा के नाम से पहचाने जानेवाले पान जाति के लोग हजारों की संख्या में अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से आयोजित हाँको रथ हम पान हैं के महासम्मेलन में जुटे | इससे पूर्व समाज के युवा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाज के नेता ई० आई० पी० गुप्ता का ‘हाँको रथ हम पान हैं, हम बिहार की शान हैं आरक्षण हम वापस लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे ई० आई० पी० गुप्ता जिन्दाबाद, जिन्दाबाद, जिन्दाबाद नारों के साथ पुरजोर स्वागत किया।इस सभा में बिहार के कई जिलों से जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए ।
सभा में सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० आई० पी० गुप्ता का भरपूर स्वागत हुआ।स्वागत करनेवालों में बिहार राज्य पान जाति कल्याण परिषद् के अध्यक्ष राजू कुमार, सचिव ओम प्रकाश पाटेश्वरी एवं सतीश कुमार, जगन्नाथ तांती, कमलनयन तांती, रवि कौशल व अन्य समाजबंधु शामिल हैं मौके पर ई० आई० पी० गुप्ता ने बिहार के पान समाज शिरोमणि स्व० बसंत कुमार पथिक और स्व० श्याम बाबू तांती के चित्रों पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि हम इनके सपनों के अधूरा नहीं रहने देंगे | इस दौरान उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि अब दिल्ली दूर नहीं है, अब हम मजबूर नहीं हैं | अब हम अपना हक़ लेकर रहेंगे । 13 अप्रैल, गाँधी मैदान की रैली ऐतिहासिक और समाज के लिए निर्णायक रैली होगी ।
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामणि तांती ने कहा कि गाँधी मैदान की रैली बिहार सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक की कुर्सी को हिला देगी । बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास ने कहा कि सरकार हमारी आरक्षण वापसी को लेकर मजबूर हो चुकी है | आरक्षण वापस उन्हें करना ही होगा | राष्ट्रीय महासचिव राम शंकर तांती ने कहा कि ई० आई० पी० गुप्ता हमारे पान समाज के शेर हैं | वे डरनेवाले नहीं, लड़नेवाले हैं | इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण तांती, पंचायती प्रकोष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता कुमारी, मुंगेर जिला अध्यक्ष श्वेता कुमारी, सिवान जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, वैशाली जिला अध्यक्ष उमेश तांती, गया जिला उपाध्यक्ष सचितानन्द तांती, पटना जिला उपाध्यक्ष राज कुमार,मोकामा प्रखण्ड अजीत कुमार, खुशरूपुर प्रखण्ड पिंटू कुमार और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंजीत कुमार आर्या ने भी अपने विचार रखे।
इस पान महासम्मेलन में गणेश लाल, मनोज चन्द्रा, रवि शंकर गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सहदेव प्रसाद, कवीन्द्र कुमार, कुंदन तांती, आकाश कुमार, विकाश कुमार, वीरेन्द्र कुमार तांती, अमर तांती, शंकर तांती, मनोज कुमार तांती, प्रभात कुमार, योगेन्द्र तांती, सत्येन्द्र कुमार, सुरेश तांती, अमीत कुमार, पप्पू कुमार व अन्य समाजबंधुओं ने भी 13 अप्रैल, गाँधी मैदान, पान महाजुटान पर अपने ओजपूर्ण विचार दिये और कहा कि आरक्षण हम वापस लेकर रहेंगे ।हम ई० आई० पी० गुप्ता की शान हैं | हम बिहार के पान हैं ।संचालन चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ ने किया |