डीडीयू-जीकेवाई के तहत 12 अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रवाना

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 12 अभ्यर्थियों को जीविका अररिया के माध्यम से मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट, हिमाचल प्रदेश भेजा गया| प्रशिक्षण के उपरांत इन अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा| अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न ग्राम संगठन, रोजगार मेला, सीएमडी इत्यादि में आए आवेदन एवं पंजीयन के आधार पर किया गया था| साथ ही अभिभावकों के साथ परामर्श कर उनके रूचि एवं योग्यता के अनुसार अलग-अलग ट्रेड्स के लिए चयन किया गया। जीविका जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना एक रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो पूर्णत: निशुल्क है। इसके अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर संगठित क्षेत्रों की कंपनियों में रोजगार दिलाई जाती है। इससे युवाओं को हुनर के साथ-साथ रोजगार भी मिल जाता है और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलती है। इस मौके पर तुलसी सीएलएफ अध्यक्ष अरुणा देवी, प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रबंधक पशुधन डॉ. दीपक, सीसी राजकुमार, फारबिसगंज जीआरपी छोटू कुमार मंडल, नरपतगंज जीआरपी नंदकिशोर यादव, मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट के मोबिलाइजर हेड दीपक मिश्रा एवं अन्य ने मिलकर सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

Advertisements

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास