डीडीयू-जीकेवाई के तहत 12 अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रवाना

Advertisements

<p><strong>अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;strong> दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 12 अभ्यर्थियों को जीविका अररिया के माध्यम से मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट&comma; हिमाचल प्रदेश भेजा गया&vert; प्रशिक्षण के उपरांत इन अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा&vert; अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न ग्राम संगठन&comma; रोजगार मेला&comma; सीएमडी इत्यादि में आए आवेदन एवं पंजीयन के आधार पर किया गया था&vert; साथ ही अभिभावकों के साथ परामर्श कर उनके रूचि एवं योग्यता के अनुसार अलग-अलग ट्रेड्स के लिए चयन किया गया। जीविका जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना एक रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम है&comma; जो पूर्णत&colon; निशुल्क है। इसके अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर संगठित क्षेत्रों की कंपनियों में रोजगार दिलाई जाती है। इससे युवाओं को हुनर के साथ-साथ रोजगार भी मिल जाता है और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलती है। इस मौके पर तुलसी सीएलएफ अध्यक्ष अरुणा देवी&comma; प्रबंधक संचार नारायण कुमार&comma; प्रबंधक पशुधन डॉ&period; दीपक&comma; सीसी राजकुमार&comma; फारबिसगंज जीआरपी छोटू कुमार मंडल&comma; नरपतगंज जीआरपी नंदकिशोर यादव&comma; मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट के मोबिलाइजर हेड दीपक मिश्रा एवं अन्य ने मिलकर सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए