पटना में 10 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के फुलवारी शरीफ में मखदूम रास्ती कॉलोनी में सड़क पर सुबह-सुबह एक 10 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या कर फेंका हुआ शव को देख इलाके में सनसनी मच गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही बच्चे की गला रेत कर हत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची शरीफ थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।

मासूम बच्चे की हत्या की वारदात को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है, हालांकि कोई भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि हत्या किस वजह से की गई। 10 साल के बच्चे की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में रोना पीटना मच गया।

मृतक की शिनाख्त मौला बाग इलाके में नसीम ठेकेदार के घर में किराए में रहने वाले मोहम्मद सोहराब के 10 वर्षीय पुत्र शमीम अख्तर के रूप में की गई। मृतक के पिता मोहम्मद सोहराब पटना के मौलाबाग फुलवारी शरीफ में किराए में रहकर घूम-घूम कर कपड़ा फेरी करने का काम करते हैं।

Advertisements

पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे के पिता सोहराब मूलरूप से भागलपुर के रहने वाले हैं। वहीं मृतक के पिता मां और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिवार वाले भी अभी सदमे में हैं जिसके चलते परिजन नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर मासूम बच्चे की हत्या किसने और क्यों कर दिया।

थाना अधक्ष मोहम्मद शफीर आलम ने बताया कि मखदूम रास्ती कॉलोनी मैं मठ के पास सड़क पर एक 10 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या कर फेंका गया लाश बरामद किया गया है । पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस के पास अभी हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को देखने से ऐसा लगता है कि बच्चे की रात के वक्त की हत्या की गई है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर