बेखौफ अपराधियों ने फारबिसगंज शहर में आज फिर दिया घटना को अंजाम!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बीते रात दवा व्यवसाई की हत्या का मामला सुलझा नहीं की आज फिर फारबिसगंज किराना मंडी मार्केटिंग यार्ड में समय करीब 03:बजे एक युवक अजीत कुमार दुबे उम्र 24 वर्ष पिता ओम प्रकाश दुबे मटियारी पंचायत वार्ड नंबर04 निवासी को बेखौफ अपराधी ने रुपये छीनने के क्रम में चाकू मारकर जख्मी कर दिया है। बतादे जख्मी अजीत कुमार मार्केटिंग यार्ड से ₹30000 तगादा करके घर जा रहा था कि संजीव कुमार यादव पिता जगदीश यादव फारबिसगंज वार्ड नंबर 8 के द्वारा पेट में चाकू मार ₹30000 छीन कर भागने लगा भागते देख, लोगों ने उसे पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया गया। वहीं घायल युवक को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है।

Advertisements

Related posts

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल