पेट्रोल पम्प पर खड़ी बाइक का चालान मऊ के कोपागंज में ट्रैफिक पुलिस ने काटा!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): फेफना थाना क्षेत्र के फेफना पेट्रोल पम्प पर खड़ी सुपर स्पलेंडर UP.60. AH 1939 बाइक का चालान मऊ जनपद के कोपागंज थाना में काट दिया गया।और सुपर स्पलेंडर के मालिक रविप्रकाश सिंह के मोबाईल नम्बर एक मैसेज आया ।और जब मैसेज को देखे तो एक हजार रूपये का बाइक मालिक चालान कटा देख आवाक् रह गए। रवि प्रकाश सिंह ने अपने सहयोगियों से आपबीती बताई और यूपी ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली से नाराज भी दिखें।और योगी आदित्यनाथ की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि बलिया के फेफना में पेट्रोल पम्प बाइक खड़ी हैं और मऊ में एक हजार रूपये का चालान किया जा रहा हैं। जब इस घटना की जानकारी मऊ पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस अधीक्षक ने जाँच का भरोसा दिया।और कहा कि आपको न्याय मिलेगा। लेकिन 24 घंटे बाद कोई कार्यवाही नजर नही आई। जिसको लेकर बाइक मालिक रविप्रकाश सिंह फेशबुक से लेकर ट्विटर तक और ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को अवगत कराया गया हैं। लेकिन पीड़ित को अभीतक न्याय नही मिला। तो क्या योगी आदित्यनाथ यूपी की ट्रैफिक व्यवस्था की कार्यशैली को देखते हुए कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही चालता रहेगा यूपी ट्रैफिक की व्यवस्था।

Advertisements

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी