नशीली दवा एवं देशी पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार 19दिसंबर को समय लगभग03:40 बजे अपराह्न एसएसबी जवानों एवं थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक देशी पिस्तौल,चार कारतूस एवं प्रतिबंध कोडिन युक्त कफ सिरफ डालेक्स डीसी 130पीस सहित सुपर स्प्लेंडर बाइक BR50J6457 तथा तीन तस्कर को धरदबोचा. इस बाबत एसएसबी बीओपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिला की सीमा पिलर संख्या-180/pp68के पास जोगबनी खजूरबाड़ी रोड के होकर तीन ब्यक्ति बाइक से हथियार के साथ आ रहा है। सूचना मिलते ही मैंने जोगबनी थानाध्यक्ष अफताब आलम को जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन तस्कर सहित प्रतिबंधित पिस्तौल,चार कारतूस, नशीली दवा,व बाइक को जप्त करने में सफलता पाया. गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ करने पर क्रमशः अपना नाम-गुड्डू कुमार यादव पिता अशोक यादव, ग्राम खजूरबाड़ी,वार्ड संख्या-07।अब्बू नेशर पिता मोहम्मद मतीउर रहमान, ग्राम झिरवा पुरबारी, वार्ड संख्या-10थाना सिमराहा, जिला अररिया. तथा मोहम्मद ताहा पिता मोहम्मद मेहुद्दीन,ग्राम झिरवा पुरवारी, वार्ड संख्या-10 थाना सिमराहा, अररिया बताया है. उन्होंने बताया कि जप्त प्रतिबंधित सामानों एवं गिरफ्तार तस्कर की कगजीखाना पूर्ति के बाद जोगबनी थाना पुलिस को देर शाम सुपुर्द किया गया है।वहीं पुलिस के द्वारा कल रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया जाएगा।

Advertisements

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास