जोगबनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन आज दूसरे दिन हुआ समाप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नागपुर में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन समापन समारोह का वर्चुअल प्रसारण अभाविप नगर इकाई जोगबनी में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप जोगबनी नगर इकाई के अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने किया।वहीं इस वर्चुअल प्रसारण का आयोजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र सिन्हा के आवास पर हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हित और राष्ट्र हित की बात करते है। वे छात्रों की समस्या को उठाने के साथ साथ उनका निदान भी करती है। इस दौरान नगर अध्यक्ष संदीप ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम सोनी, नगर मंत्री गोपाल साह, नगर सह मंत्री अभिनव प्रकाश राय,मंत्री अभिषेक घोष, सहित अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई