चोरों ने ट्रक से खाली कर दी 350 लीटर डीजल

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): लोयाबाद पंजाबी मोरड डायवर्सन के पास राब खराब कोयला लदी ट्रक से बुधवार की रात डीजल चोरों ने करीब 350 लीटर डीजल की चोरी कर ली चालक शकील शाह द्वारा इस संबंध में लोयाबाद थाने में शिकायत की है हालांकि लोयाबाद थानेदार ने शिकायत करने की बात से इंकार की है डीजल चोरों द्वारा जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस समय चालक व खलासी ट्रक के केबिन में ही सो रहे थे चालक ने बताया कि रानीगंज में 400 लीटर डीजल टंकी में भरा कर चला था बांसजोड़ा कोलावरी से शाम को कोयला लोड कर बहराइच यूपी के लिए निकला डायवर्सन पर पहुंचते ही ट्रक का सॉफ्ट टूट गया ट्रक वही खड़ा हो गया रात हो जाने के कारण व ठंड के कारण चालक और खलासी ट्रक में ही सो गए जब सुबह उठा तो देखा कि टंकी का ढक्कन खुला हुआ है और टंकी से पूरा डीजल गायब है चालक ने ट्रक मालिक को खबर की और उसकी जानकारी पुलिस को भी दी इन दिनों लोयाबाद थाना क्षेत्र में डीजल चोर सक्रिय हैं

Advertisements
ad3

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ