चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण ने की नेत्र दान की पहल

रांची(न्यूज़ क्राइम24): रिम्स के चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण ने की नेत्र दान की पहल राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने में अपनी पहचान बना चुके डॉ चंद्र भूषण ने आज अपने नेत्रदान का निर्णय लिया और रिम्स आई बैंक के प्रेम प्रकाश कि उपस्थिति में ये नेक काम किया!उन्होने बताया कि आज लोगों को नेत्रदान करने की काफ़ी जरूरत है और इसके लोगों को जागरूक करना सबसे अहम काम है,और आप किसी को तब ही जागरूक कर पाएंगे जब आप ख़ुद ऐसा कर रहें हों, उन्होंने राज्य के युवाओं से भी इस नेक काम के लिए आगे आने की अपील की!नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल प्रसाद ने उन्हें काफ़ी सहयोग किया और नेत्रदान के लिए जरूरी सलाह दी!उन्होनें बताया कि रिम्स के चिकित्सक हमेशा लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक करते रहें हैं ताकि कोई यह खूबसूरत दुनिया फिर से देख सके!मौके सुजीत तिवारी सचिव टीम प्रन्यास डॉ कविता और जूनियर चिकित्सक उपस्थित थे!

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण