गर्ल्‍स हॉस्‍टल में फंदे से झूलती मिली युवती की लाश

राँची(न्यूज़ क्राइम24): लालपुर थाना क्षेत्र में एक गर्ल्‍स हॉस्‍टल में फंदे से झूलता मिला 18 साल की लड़की का शव।लड़की रामगढ़ की रहने वाली थी। पिछले दो महीने से 12वीं और मेडिकल की तैयारी के लिए राँची आई थी। उसके पिता के अनुसार उसके कमरे का दरवाजा दोपहर से ही बंद था। पिता ने जब उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। परेशान होकर टीचर को फोन किया। टीचर ने उसकी सहेली को फोन किया, उसने बताया कि वो अपने कमरे का दरवाजा बंद की हुई है। खाना खाने के लिए उसे आवाज लगाई थी, मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। पिता ने कुछ देर बाद फिर टीचर को फोन किया, तो उसका मोबाइल भी बंद पाया। जिसके बाद संदेह होने पर पिता राँची के लिए रवाना हो गए। राँची पहुंचे तो उसके होश उड़ गए, उसे प‍ता चला कि बेटी अंजली ने सुसाइड कर लिया है।मृतका के पिता ने बताया कि आज सुबह बेटी से बात हुई थी। पढ़ाई को लेकर उन्‍होंने उसे डांटा था, शायद इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया होगा।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण