ऑटो चालकों के हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): जिले में ऑटो चालकों के हड़ताल का आज तीसरा दिन है।बाघमारा के विभिन्न इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।हड़ताल के समर्थन में आज ऑटो चालकों के एक दल ने कतरास राहुल चौक पर उतरकर प्रदर्शन किया।साथ ही सड़क।इस दौरान चोरी छुपे ऑटो चला रहे चालकों से हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली।बताते चलें कि न्यूनतम किराया 10 रुपये करने की मांग के साथ-साथ लॉक डाउन के अंतराल का पेपर फेल का दंड शुल्क माफ करने,रुट निर्धारण,सवारियों की लिखित संख्या देने,जगह जगह अल्प ठहराव की व्यवस्था की मांग इन ऑटो चालकों के है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण