एस्कॉर्ट की गाड़ी में टक्कर हो गई जिससे दो जवान घायल!

कोडरमा(न्यूज़ क्राइम 24): जिले के झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत रांची पटना मुख्य मार्ग महतो आरह के पास झारखंड के मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन कि स्पेयर गाड़ी और साथ में चल रहे एस्कॉर्ट की गाड़ी में टक्कर हो गई जिससे एस्कॉर्ट में चल रहे दो जवान प्रकाश थापा और युवराज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को तिलैया के पार्वती क्लीनिक नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है घटना के संदर्भ में पता चला है की मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन जी रांची से पटना जा रहे थे इसी दौरान रांची पटना मुख्य मार्ग महत्व आरा के पास एक स्पीड ब्रेकर के पास अचानक स्पेयर गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया जिससे ठीक उसके पीछे चल रही स्कॉट गाड़ी जिसमें j1 के जवान थे टक्कर मार दी चीफ जस्टिस पूरी तरह सुरक्षित है घटना के बाद चीफ जस्टिस कोडरमा परिसदन में पहुंच गए हैं वह घायल जवानों का हाल समाचार ले रहे हैं घटना सुबह की है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ