अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती शहर जोगबनी में मंगलवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी के बटालियन के एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में जांच के क्रम में एक बाइक सहित 130 बोतल डाईलेक्स नशीली दवा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी अनुसार एसएसबी जोगबनी बीओपी कैम्प से महज कुछ ही दूरी पर माहेश्वरी चौक पिलर संख्या-170/02 के समीप दो तस्कर क्रमश मोहम्मद जिलानी 26 वर्ष पिता मोहम्मद मुश्ताक एवं मोहम्मद शाहिद 26 वर्ष पिता मोहम्मद मेराज दोनों सीमराहा निवासी एक यामाहा बाइक से जोगबनी आ रहा था, की स्थानीय माहेश्वरी चौक के समीप जाँच करने के क्रम में नशीली दवा बरामद किया गया है.
इस सम्बंध में एएसआई संदीप कुमार ने बताया की मंगलवार की दोपहर दो व्यक्ति को जोगबनी की ओर आते हुये देखा गया जिस पर शक होने से जांच किया गया, जांच में नशीली दवा बरामद किया गया है। बरामद नशीली दवा , बाइक के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।