एसएसबी जवानों ने नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार, एक बाइक जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती शहर जोगबनी में मंगलवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी के बटालियन के एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में जांच के क्रम में एक बाइक सहित 130 बोतल डाईलेक्स नशीली दवा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी अनुसार एसएसबी जोगबनी बीओपी कैम्प से महज कुछ ही दूरी पर माहेश्वरी चौक पिलर संख्या-170/02 के समीप दो तस्कर क्रमश मोहम्मद जिलानी 26 वर्ष पिता मोहम्मद मुश्ताक एवं मोहम्मद शाहिद 26 वर्ष पिता मोहम्मद मेराज दोनों सीमराहा निवासी एक यामाहा बाइक से जोगबनी आ रहा था, की स्थानीय माहेश्वरी चौक के समीप जाँच करने के क्रम में नशीली दवा बरामद किया गया है.

Advertisements
Advertisements

इस सम्बंध में एएसआई संदीप कुमार ने बताया की मंगलवार की दोपहर दो व्यक्ति को जोगबनी की ओर आते हुये देखा गया जिस पर शक होने से जांच किया गया, जांच में नशीली दवा बरामद किया गया है। बरामद नशीली दवा , बाइक के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।

Related posts

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत

राजद परिवार और उनके नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

स्कूल मे ऑटो नहीं चलने की अनुमति, रोजगार विरोधी कदम : ऑटो मेंस यूनियन