अररिया जिले में कृषि कानून कें विरोध में भारत बंद का छिटपुट दिखा असर!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के किसानों ने किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने , बिजली संशोधन बिल वापस करने,किसानों के लिए धान विक्री केंद्र प्रत्येक पैक्स में अविलम्ब चालू करने के माँगों एवं 13 दिनों से लगातार चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देश व्यापी बंद के दौरान राजद,काँग्रेस, सीपीआई ,सीपीएम सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा जिले के अररिया, फारबिसगंज, एनएच 57 सड़क को सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं नेतृत्व कारी साथियों द्वारा घंटो बंद करवाया गया।तो वहीं महागठबंधन के द्वारा जोगबनी बाजार को भी कुछ घंटों के लिए बंद किया गया। तो वहीं सीमावर्ती बाजारों में बंद का असर देखने को नहीं मिला।
वहीं बंद को लेकर प्रशासन भी जगह जगह सक्रिय दिखे।

Advertisements

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल