अज्ञात युवती का सर कटा शव हुआ बरामद, इलाके में सनसनी!

रांची(न्यूज़ क्राइम24): जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं यूनिवर्सिटी कुच्चू के पीछे परसा पतरा जंगल में एक अज्ञात युवती का सर कटा शव बरामद हुआ है। निर्वस्त्र अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ है। युवती की उम्र 19-20 वर्ष के करीब बताई जा रही है। मामले को लेकर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व पुलिसकर्मी घटनास्थल परर पहुंच गए हैं। प‍ुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में कर लिया है।

Advertisements

युवती के सर की घटनास्‍थल के आसपास तलाश की जा रही है। अभी तक घटना व युवती के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचने वाले हैं। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास खाना बनाने के लिए चूल्हा और शराब की बोतलें भी पाई गई हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके कपड़े और सर को गायब कर दिया गया।

Advertisements

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई