बिहार

गौरीचक में कुंआ में गिरने से सात वर्षीय लड़की की मौत!

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना गौरीचक थाना अंतर्गत पावर ग्रिड से पश्चिम शिवचक गांव में रविवार को कुआं में गिरने से एक 7 वर्षीय मासूम बालिका राधी कुमारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्ची के परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे शिवचक इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। कुआं में बच्ची के गिरने से मौत की खबर सुनते ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए । सूचना पाकर गौरीचक थाना पुलिस पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के शव को देख पिता मुकेश राय, दादी , मां व छोटे छोटे भाई बहन और परिवार के अन्य लोगों में रोना पीटना मच गया।

Advertisements
Ad 1

परिजनों को रोता बिलखता देख गांव की महिलाएं भी विलाप करने लगी जिससे पूरा माहौल कारुणिक हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। मृतक बालिका के पिता मुकेश राय मजदूरी करके परिवार को चलाते हैं। मृत बालिका मुकेश राय के दो बेटे और दो बेटियों में दूसरे नंबर पर थी। रोते बिलखते पिता ने बताया कि घटना के बाद यहां पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आए और ना ही किसी ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: