PATNA: बिहार के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल पटना पीएमसीएच में कोरोना का इलाज कराने आई युवती के साथ 8 जुलाई को उसी वार्ड की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी ने रेप किया. तथा उसे डराया धमकाया मामला प्रकाश में आने के बाद युवती का मेडिकल करवाया गया तथा घटना की पुष्टि होने के बाद आज आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. आपदा काल में इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करते हैं यह सभी का नैतिक दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में इस तरह की दरिंदगी करने वाले लोगों के साथ कठोरता से पेश आया जाए. ऐसे नर पिशाचो के खिलाफ मौत से भी सख्त सजा हो. मिल रही प्रारंभिक सूचना के अनुसार पीड़िता नालंदा जिले की रहने वाली है भटकते हुए चाइल्डलाइन वालों को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मिली थी. जिसे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था आरोपी गार्ड का नाम महेश सिंह है वह सेना से अवकाश प्राप्त है पीएमसीएच में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है।