गया(अरुणजय प्रजापति): प्रखंड अंतर्गत संसाधन सेवी केंद्र में बुधवार को लुई ब्रेल का जन्म दिवस मनाया गया. जिसके मुख्य अतिथि इमामगंज डीएसपी मनोज राम, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सैयद अली अनवर हुसैन, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, बृजनंदन प्रसाद, परितोष पंकज, किशोरी प्रसाद सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दर्जनों दृष्टिबाधित बच्चों के बीच सरवन यंत्र एवं अन्य किट, ट्रैक सूट, स्कूल बैग, कंबल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया.
इस दौरान डीएसपी मनोज राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग लुई-ब्रेल का जन्मदिन पर उपस्थित हुए है. लुई-ब्रेल के जन्मदिन पर ऐसे दृष्टि बाधित बच्चों को सेवा करके हमें बहुत संतुष्टि मिला और मन खुश हो गया.
आज भी उनके प्रेरणास्रोत से समाज के कुछ ऐसे लोग हैं जो समाज के लिए कुछ करना चाहते है. जैसे कुछ वर्ष पहले लुई-ब्रेल समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने बच्चो से कहा कि लुई-ब्रेल ऐसे महान व्यक्ति से प्रेरणा लेकर कुछ करना चाहेंगे तो आप जीवन में कुशल एवं अच्छे व्यक्ति एक दिन जरूर बनेंगे.
वहीं संबंध में संसाधन सेवी केंद्र के बीआरपी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि लुई-ब्रेल का जन्मदिन पर दृष्टिबाधित बच्चों के जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
बच्चों के लिए ट्रैक सूट, स्कूल बैग और कंबल वितरण किया गया. वही बच्चों के लिए श्रवण यंत्र एवं अन्य किट उपलब्ध कराए गये. इस मौके पर जिला समन्वय मोहम्मद आसिफ अली, मोती लाल, सुशील कुमार, संत राजकुमार, शिवकुमार शास्त्री, डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, बृजनंदन प्रसाद, परितोष पंकज सहित कई लोग उपस्थित थे।
