बिहार

श्याम बाबा की निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): डोरी खींच के राखीजयो यो बाबा का निशान, मै पैदल आसया यो लेकर बाबा को निशान आदि भजनों के साथ बाबा श्री श्याम प्रभु की जयकारों के साथ संपूर्ण पटना सिटी क्षेत्र भक्ति में हो गया, मौका था श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री निशान शोभायात्रा का, जहां मालसलामी स्थित श्री बिहारी जी मिल्स से एक भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई. निशान शोभायात्रा के पूर्व आचार्य विनय बाबा की देखरेख में पांच ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई. मुख्य यजमान विवेक शाह मधु शाह द्वारा प्रभु श्री श्याम की ज्योत प्रज्वलित की गई.

श्री बिहारी जी मिल्स में प्रभु श्री श्याम का अलौकिक सिंगार 56 भोग अखंड ज्योति अपने आप में अलग छठा बिखेर रही थी श्री श्याम भक्तों का स्वागत बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश शाह, रमन शाह, भरत शाह ने किया. इसके पश्चात निशान शोभायात्रा मालसलामी, मारूफगंज, हाजीगंज होते हुए चमडोरिया पहुंची. श्री श्याम सेना के भक्त ढिलन एपार्टमेंट से श्री श्याम भक्त नाचते-गाते अबीर रंग उड़ाते चल रहे थे. शोभायात्रा झाऊगंज, तरकारी बाजार, चौक, मचछरहट्टा होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची.

Advertisements
Ad 2

कार्यक्रम के संयोजक मनीष हरलालका एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष 101 निशान श्याम मंदिर में चढ़ाए गए यह निशान पटना सिटी के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर आज सुबह से ही मंदिर प्रांगण में चढाए जा रहे थे. संध्या समय में मंदिर प्रांगण में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता के सुप्रसिद्ध सजावट करता संतोष डालुका द्वारा मंदिर प्रांगण को भव्य रुप से सजाया गया. श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पण कर महा आरती के साथ पूजा अर्चना की गई.

इस अवसर पर आसनसोल के पार्श्वगायक विक्रम शर्मा की भजनों से मंत्र मुग्ध हो गया. समारोह को सफल बनाने में नारायण साह, दिलीप डिडवानियाँ, प्रदीप जैन, राज कुमार गोयनका, आनंद शर्मा, बीटु खेतान, संजीव देवड़ा, सोनु बेरीवाल, अक्षत जैन, राजु सुलतानियाँ, मनोज अग्रवाल, उर्मिला शाह, सरवन सुल्तानिया सहित श्री श्याम सेना के सदस्य सक्रिय थे।

Related posts

सरेशाम जेवर कारखाना में हथियार के बल पर लूट का प्रयास, फायरिंग करते भागा

शॉट सर्किट से ई रिक्शा शो रूम में लगी आग से इलाके में अफरा तफ़री का माहौल

खाजेकलां घाट पर लोगों के साथ लूट-खसोट

error: